विशेष सूचना एवं निवेदन:

मीडिया से जुड़े बन्धुओं सादर नमस्कार ! यदि आपको मेरी कोई भी लिखित सामग्री, लेख अथवा जानकारी पसन्द आती है और आप उसे अपने समाचार पत्र, पत्रिका, टी.वी., वेबसाईटस, रिसर्च पेपर अथवा अन्य कहीं भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सम्पर्क करें :rajeshtitoli@gmail.com अथवा मोबाईल नं. 09416629889. अथवा (RAJESH KASHYAP, Freelance Journalist, H.No. 1229, Near Shiva Temple, V.& P.O. Titoli, Distt. Rohtak (Haryana)-124005) पर जरूर प्रेषित करें। धन्यवाद।

सोमवार, 22 अक्तूबर 2012

राजेश कश्यप ‘दैनिक भास्कर ग्रीन आईडल अवार्ड-2012’ से सम्मानित

राजेश कश्यप  ‘दैनिक भास्कर ग्रीन आईडल अवार्ड-2012’ से सम्मानित
युवा समाजसेवी राजेश कश्यप को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए देश के प्रतिष्ठित दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह ने ‘दैनिक भास्कर ग्रीन आईडल-2012’ की व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि राजेश कश्यप जिला रोहतक के गाँव टिटौली के स्थायी निवासी हैं और पिछले बारह वर्षों से रचनात्मक लेखन एवं सक्रिय समाजसेवा में संलग्नरत हैं। उन्हें दर्जनभर प्रतिष्ठित सम्मान हासिल हो चुके हैं। राजेश कश्यप पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कन्या-भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, जल-संरक्षण, गरीबोत्थान, युवा जागरूकता, दहेज प्रथा उन्मूलन, बढ़ते लिंगानुपात पर नियन्त्रण करने, बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाने, वृद्धों के सम्मान, सामाजिक भातृ-भावना बढ़ाने, सामाजिक कुरीतियों एवं रूढ़ियों को मिटाने, अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं रीति-रिवाजों को बढ़ाने आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर काम करते आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your Comments