हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पाँचवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकें डाऊनलोड करें
इस समय कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। आगामी 15 मई, 2020 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है। इस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में शामिल कर लिया है। इस समय नई कक्षा में बच्चों को घर पर ही पढ़ाई करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्हें नई पाठ्य पुस्तकों का अभाव भी झेलना पड़ रहा है। मेरी बिटिया स्वाति कश्यप पाँचवीं कक्षा में पहुंच गई है। इसलिए उसकीं सुविधा के लिए मैंने काफी कोशिशों के बाद कक्षा पाँच की पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ फाईल ढ़ूंढ़ निकाली हैं। पाँचवीं कक्षा के अन्य बच्चों को भी घर बैठे इन पाठ्य पुस्तकों का लाभ मिल सके। इसी नेक उद्देश्य के लिए इन पाठ्य पुस्तकों की पीडीएफ फाईल सांझा कर रहा हूँ। पाँचवीं कक्षा के सभी बच्चे इन पुस्तकों के फोटो अथवा पुस्तक के नामों पर क्लिक करके डाऊनलोड कर लें और नियमित रूप से अपनी पढ़ाई करें।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पाँचवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकें डाऊनलोड करें
मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
-राजेश कश्यप
टिटौली (रोहतक)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments