राजेश कश्यप को राजा नहर सिंह अवार्ड से सम्मानित करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह |
राजेश कश्यप ‘अमर शहीद राजा नाहर सिंह अवार्ड-2016’ से सम्मानित
युवा पत्रकार एवं समाजसेवी राजेश कश्यप को रचनात्मक लेखन व उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए इंटरनेशनल जाट महान आर्गेनाइजेशन ने ‘अमर शहीद राजा नाहर सिंह अवार्ड-2016’ से सम्मानित किया है। उन्हें यह अवार्ड गत 9 जनवरी को महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली के सभागार में सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित विशेष समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर इंटरनेशनल जाट महान आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजबीर राज्याण, जाट तख्त के चेयरमैन हनमत सिंह, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी, महालक्ष्मी मीडिया नेटवर्क के एम.डी. रवि मलिक, पूर्व डी.जी.पी. महेन्द्र सिंह मलिक, आकाशवाणी के सेवानिवृत निदेशक धर्मपाल मलिक, प्रख्यात हरियाणवी अभिनेता रघविन्द्र मलिक, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह, महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्था के अध्यक्ष एस.पी. सिंह आदि अनेक बड़ी हस्तियां उपस्थित थीं।
उल्लेखनीय है कि राजेश कश्यप रोहतक जिले के गाँव टिटौली के निवासी हैं और पिछले डेढ़ दशक से स्वतंत्र पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके अब तक 3500 से अधिक लेख एवं रचनाएं विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं और वे कई विशिष्ट सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे हैं। राजेश कश्यप को रचनात्मक लेखन एवं उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान एवं पुरस्कारों से अलंकृत किया जा चुका है। इससे पहले उन्हें वर्ष 2000 में ‘गणतंत्र दिवस विशिष्ट सम्मान’, वर्ष 2003 में ‘डॉ. अम्बेडकर फैलोशिप सम्मान’, वर्ष 2006 में ‘सन्त कबीर सम्मान’, वर्ष 2009 में ‘सीएसआर मिस्टर इंटेलेक्चूअल अवार्ड’, वर्ष 2012 में ‘शहीद चन्द्रशेखर अवार्ड’ एवं ‘भास्कर ग्रीन आईडल अवार्ड’, वर्ष 2013 में ‘ब्लॉग मित्र अवार्ड’, वर्ष 2014 में ‘सिम्मी मरवाह अवार्ड’ एवं ‘भारत मित्र मंच सम्मान’ और वर्ष 2015 में ‘प्रज्ञा साहित्य सम्मान’ आदि से नवाजा जा चुका है।
राजेश कश्यप के उत्कृष्ट लेखन एवं समाजसेवी कार्यों के मद्देनजर ही हाल ही में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments