किसानों नें रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
स्वामी नाथन आयोग लागू करने और नया जमीन अधिग्रहण अध्यादेश को रद्द करने की मांग को लेकर 8 मार्च रविवार को रोहतक के टिटौली, समरगोपालपुर, सुंदरपुर, सासरोली, खिडवाली आदि गाँव के किसानों ने रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. किसान अपने ट्रेक्टर-ट्रालियों में बैठकर सुबह 10 बजे ही राजमार्ग पहुँच गए और दोपहर बाद 2 बजे लगभग 100 किसानों ने गिरफ्तारी देने के बाद जाम खोला. इस दौरान किसानों ने सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी की जब तक उनकी मांगें मानीं नहीं जातीं तब तक यह धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम और रेल रोको अभियान जारी रहेगा.
कैमरे की नजर से किसानों का आंदोलन :
रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाये बैठे किसान
मीडिया के सामने अपनी बात रखते किसान
सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते किसान
किसानों का ज्ञापन
गिरफ्तारी के लिए अपना नाम लिखवाते हुए किसान
गिरफ्तारी देने वाले किसानों के नामों की सूची
गिरफ्तारी देते हुए किसान
यूँ पहुंचे थे किसान जाम लगाने
एक झलक जाम की - देखने के लिए कीजिये क्लिक
रिपोर्ट और फोटो एवं वीडियो : राजेश कश्यप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments